राजधानी का सबसे पुराना सिनेमाघर लक्ष्मी टॉकीज जमींदोज, 81 साल के फिल्मी सफर का 'दि एंड'

भोपाल. 81 साल पहले 1939 में शुरू हुए शहर के सबसे पुराने सिनेमाघर पर आज प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। पुराने शहर की पहचान लक्ष्मी टॉकीज को जिला प्रशासन ने इसी साल 8 जनवरी को सील किया था। प्रशासन ने टॉकीज सील करने के बाद कब्जा नगर निगम को सौंप दिया था। सोमवार दोपहर इसे तोड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी गई, जो लगभग तीन-चार दिन चलेगी।


7 जनवरी को टॉकीज में फिल्म तबाही का आखिरी शो हुआ था। यहां रोजाना नई फिल्म का संचालन होता था। टॉकीज में करीब 720 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। 8 जनवरी को प्रशासन ने इसे सील कर दिया था। इसकी वजह टॉकीज की लीज 8 साल पहले समाप्त होना है। 


दिसंबर 1950 में महाभारत पिक्चर्स प्रा. लि. फॉर्म का निर्माण किया गया। इसके पहले मालिक जेठानंद खियालदास लालचंदानी थे उनके बेटे जयकिशन लालचंदानी ने बताया कि हर 10 साल में इसकी लीज को नगर निगम रिन्यू कर देता था, लेकिन 2011 में इसकी लीज खत्म होने के बाद नगर निगम ने इसे आगे नहीं बढ़ाया। 2001 में यह कंपनी के शेयर फैजान फईम और उनके पार्टनर ने खरीद लिए थे।


टॉकीज की जमीन 12 हजार 500 वर्गमीटर है। 2011 में टॉकीज की लीज खत्म हो गई थी। 8 जनवरी को जिला प्रशासन ने इसे सील कर जमीन का कब्जा नगर निगम को दे दिया था।  अब नगर निगम इस जमीन पर बनी लक्ष्मी टॉकीज को तोड़कर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के उपयोग में ले सकता है। हालांकि लक्ष्मी टॉकीज की जमीन की लीज का मामला हाईकोर्ट में पेंडिंग है।



Popular posts
Delhi Voting: अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग डाला वोट, बोले- खूब किया काम, पक्की है जीत
Image
डीबी ओरिजिनल / सलमान ने पूछा- आप भी अच्छी एक्टिंग कर लेते हो; जवाब में कमलनाथ बोले- यदि अच्छी एक्टिंग कर लेता तो भोपाल में नहीं, मुंबई में होता
Image
दिल्ली चुनाव / प्रचार के आखिरी दिन योगी आदित्यनाथ को ईसी का नोटिस, कहा था- केजरीवाल प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिलाते हैं
Image
महाराष्ट्र / ट्रेन से गिरे युवक को बचाने के लिए 2 किमी पीछे चली ट्रेन, सेंट्रल रेलवे ने कहा- एक जिंदगी बचाने के लिए लोको पायलट और गार्ड का सम्मान होगा
Image
मप्र / केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ट्रिपलआईटी भोपाल को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा
Image