नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद कॉलेजों का स्वरूप बदलेगा, एक ही कॉलेज में सामान्य कोर्स के साथ बीएड भी कर सकेंगे

ग्वालियर. केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू किए जाने के बाद एक ही कॉलेज से सामान्य पाठ्यक्रम के साथ बीएड के कोर्स कराए जाने की तैयारी है। नई शिक्षा नीति से संबंधित जो दस्तावेज यूनिवर्सिटी में पहुंचे हैं, उसके आधार पर अब बदलाव की तैयारी भी कर ली गई है। 


प्राइवेट कॉलेजों को इसके लिए तैयारी करने के लिए गया है। कॉलेज कैसे तैयारी करें, इसको लेकर जेयू में आने वाले दिनों में प्राइवेट कॉलेजों की कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा व्यवसायिक पाठ्यक्रम भी कॉलेजों में शुरू किए जाएंगे। इन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है कि सामान्य पाठ्यक्रम का जरूरी हिस्सा भी इसमें समाहित हो जाए।


देश भर में नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लागू होने के बाद यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्तर पर काफी बदलाव होना है। एक बदलाव यह भी होना है कि एक ही कॉलेज में बीए, बीएससी और बीएड कराई जाएगी। अभी सामान्य पाठ्यक्रम जैसे बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए अलग कॉलेज होते हैं और बीएड के लिए अलग। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद दोनों पाठ्यक्रम एक ही कॉलेज में संचालित किए जाएंगे।


नई शिक्षा नीति में बीएड, सामान्य पाठ्यक्रम तथा व्यवसायिक कोर्स एक ही कॉलेज में करवाया जाना प्रस्तावित है। प्राइवेट कॉलेजों को इसके संबंध में जानकारी देने तथा तैयारी करवाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन जल्द ही किया जाएगा।
प्रो. डीडी अग्रवाल, डायरेक्टर, कॉलेज डवलपमेंट कमेटी, जेयू