भाजपा के हल्लाबोल प्रदर्शन पर मंत्री इमरती देवी का विवादास्पद बयान; कहा- कांग्रेसी हाथी चलते हैं और कुत्ते भौंकते रहते हैं

ग्वालियर. प्रदेश में शुक्रवार को भाजपा के हल्लाबोल आंदोलन को लेकर कमलनाथ सरकार में मंत्री इमरती देवी ने विवादास्पद बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि "कांग्रेसी हाथी हैं, चलते हैं और कुत्ते भौंकते रहते हैं, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।" महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती ग्वालियर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं। 


मंत्री यहां राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली बेटियों का सम्मान किया। इमरती देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को माफिया बनने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भाजपा के नेताओं पर माफिया होने का आरोप लगाया। कहा- जो पहले साइकिल से चलते थे अब वह क्या हो गए हैं। उन्होंने राजगढ़ की घटना का जिक्र आने पर कहा कि प्रदेश सरकार अपना काम कर रही है। हमें भाजपा की चिंता नहीं है।



सिंधिया के पास परिवार का दिया बहुत कुछ 
इमरती ने कहा कि सिंधिया के पास तो उनके परिवार का दिया बहुत कुछ है, ऐसे में वह भ्रष्टाचार क्यों करेंगे? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ सभी प्रकार के माफिया के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया था। इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंधिया भू-माफिया के नारे लगाए। इस पर इमरती प्रतिक्रिया दे रही थीं। 



Popular posts
Delhi Voting: अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग डाला वोट, बोले- खूब किया काम, पक्की है जीत
Image
डीबी ओरिजिनल / सलमान ने पूछा- आप भी अच्छी एक्टिंग कर लेते हो; जवाब में कमलनाथ बोले- यदि अच्छी एक्टिंग कर लेता तो भोपाल में नहीं, मुंबई में होता
Image
दिल्ली चुनाव / प्रचार के आखिरी दिन योगी आदित्यनाथ को ईसी का नोटिस, कहा था- केजरीवाल प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिलाते हैं
Image
महाराष्ट्र / ट्रेन से गिरे युवक को बचाने के लिए 2 किमी पीछे चली ट्रेन, सेंट्रल रेलवे ने कहा- एक जिंदगी बचाने के लिए लोको पायलट और गार्ड का सम्मान होगा
Image
मप्र / केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ट्रिपलआईटी भोपाल को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा
Image